किसान रजनीगंधा की खेती से मालामाल हो सकते हैं

मार्केट में रजनीगंधा के फूलों की बहुत मांग है

बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के किसान इसकी खेती करते हैं

जानते है रजनीगंधा की खेती से साल में कितनी होगी कमाई

रजनीगंधा की रोपाई करने के बाद उसकी देखभाल करना जरूरी है

अगर देखभाल नहीं कि तो इसकी फसल में रोग लग सकता है

अगर किसान एक हेक्टेयर में रजनीगंधा की खेती करते हैं

तो करीब 80 क्विंटल तक फूलों का उत्पादन हो सकता है

वहीं, मार्केट में रजनीगंधा का फूल 15 से 20 रुपये किलो बिकता है

इस तरह किसान एक हेक्टेयर में खेती कर साल में डेढ़ से दो लाख रुपये कमा लेगा.