देश में ज्‍यादातर यात्री रेलवे से सफर करते हैं

ट्रेन की जर्नी अन्‍य माध्‍यमों की तुलना में ज्‍यादा आसान मानी जाती है

अगर आप भी रेलवे से सफर करते हैं तो कुछ न‍ियमों के बारे में जान लेना चाहिए

रेलवे का एक ऐसा ही नियम है जिसे सर्कुलर टिकट कहते हैं

इस टिकट की मदद से आप दूर-दूर तक कई दिनों तक सफर कर सकते हैं

इस टिकट का उपयोग मुख्य रूप से तीर्थयात्री करते हैं

सर्कुलर टिकट 56 दिन की होती है

यात्रियों को इस बात का ध्‍यान रखना चाहिए कि

यात्रा जहां से शुरू हुई वहीं पर ये यात्रा खत्‍म भी होनी चाहिए

इस टिकट से आपका समय भी बचेगा और टिकट भी सस्‍ता पड़ेगा.