क्या आपका भी सवाल है कि प्लास्टिक सा आवरण वाला कैप्सूल शरीर में घुलता कैसे है? कुछ दवाएं कैप्सूल में आती है ताकी लोग आसानी से उसका सेवन कर सकें. कई बार कैप्सूल खाना टैबलेट्स से ज्यादा प्रभावी होता है. बहुत सी दवाओं सीधे पेट में जाकर खुलने पर असर करती है. पेट की गर्मी और एसिड से कैप्सूल शरीर में घुल जाता है. कैप्सूल के घुलते ही उसमें प्रयुक्त दवाएं शरीर में असर करना शुरू कर देते हैं. इसका बाहरी आवरण प्लास्टिक से नहीं बल्कि जिलेटिन से बनाता है. जिलेटिन एक स्वाद रहित,पारदर्शी, रंगहीन,भोजन घटक होता है. यह मुख्य रूप से जानवरों की हड्डियों और उनके अंगों को प्रोसेस करके बनता है. ध्यान रहे कि ये कैप्सूल वेजिटेरियन ही होते हैं.