कूदरत को नकारते हुए इंसान सेम सैक्स के जरिए बच्चा पैदा करने लगे हैं दुनिया के पहले गर्भवती आदमी बनने वाले थॉमस बीटी ने ऐसा किया था उन्होंने सिद्ध किया कि ट्रांसजेंडर भी बच्चे को जन्म दे सकते हैं इसके लिए INVOCell नामक प्रजनन तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है ये इंट्रावैजिनल कल्चर के माध्यम से बच्चा पैदा करने की तकनीक है इसके लिए एस्टेफेनिया की योनि में अंडे और शुक्राणु का एक कैप्सूल डाला जाता है अंडे को ट्रांसफर करने के भ्रूण का निरीक्षण और चयन किया जाता है ये एक वैज्ञानिक प्रोसीजर है इसके द्वारा प्राकृतिक रूप से गर्भ धारण कराया जाता है