देश के दक्षिण हिस्सों में चक्रवाती तूफान आते रहते हैं

इस साल तूफान मोचा, बपरजॉय, तेज, हमून और मिछाली आया है

अब बगांल की खाड़ी में मिचौंग कहर मचा रहा है

इसका असर तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा है, दोनों राज्य में अलर्ट है

मिचौंग म्यांमी भाषा का शब्द है

चक्रवाती तूफान को साइक्लोन मिचौंग का नाम म्यांमार ने दिया था

इसका मतलब होता है ताकत या लचीलापन

ये नाम वर्ल्ड मेट्रोलॉजिकल ऑर्गेनाइजेशन के तहत 13 देशों की संस्था ने रखा है

ये 13 देश बारी-बारी से तूफानों का नामकरण करते हैं

ये देश भारत, बांग्लादेश, म्यांमार, पाकिस्तान, मालदीव, ओमान, श्रीलंका आदि हैं