बेन्नू बेहद विशाल क्षुद्रग्रह है वैज्ञानिकों का कहना है कि यह पृथ्वी से टकरा सकता है जब ऐसा होगा तो धरती पर 1200 मेगाटन ऊर्जा निकलेगी जो किसी भी परमाणु विस्फोट से 24 गुना ज्यादा शक्तिशाली होगी क्षुद्रग्रह बेन्नू को लेकर वैज्ञानिकों ने बहुत सारी बाते कही हैं इसके धरती से टकराने की संभावना सिर्फ 0.037 प्रतिशत है वैज्ञानिकों की मानें तो बेन्नू हर 6 साल में पृथ्वी के पास से गुजरता है इसे पहली बार 1999 में खोजा गया था नासा सहित दुनिया की तमाम आंतरिक्ष एजेंसियां इस पर नजर बनाएं हुए हैं रिपोर्ट के मुताबिक ये 24 सितंबर 2182 तक पृथ्वी से टकरा सकता है