कलावंती किला महाराष्ट्र में स्थित है

इसको देश का सबसे खतरनाक किला कहा जाता है

फिर भी लोग यहां ट्रेकिंग करने के लिए आते हैं

यह किला 2300 फीट ऊंचा है

इसके अतिरिक्त, इक किले की चढ़ाई में केवल पतली सीढ़ियां हैं और दोनों तरफ खाई हैं

जहां इंसान का पैर फिसलने की संभावना होती है

इस किले का निर्माण बहमनी सुल्तान के समय में किया गया था

1458 में अहमदनगर के सुल्तान की हार के बाद उससे यह किला छीन लिया गया

पहले इस किले का नाम मुरंजन किला था

छत्रपति शिवाजी महाराज के राज में इसका नाम बदलकर कलावंती किला रख दिया गया

बारिश के मौसम यहां जाना खतरनाक हो सकता है क्योंकि रास्ते चिकने हो जाते हैं