आपने दिन से रात होते हुए तो देखा होगा धरती पर हर देश में दिन और रात का अलग समय होता है जैसे जब भारत में दिन होता है उस समय तब अमेरिका में रात हो रही होती है ऐसा धरती का अपनी धुरी पर पूरा चक्कर लगाने से होता है पृथ्वी पर रात और दिन को बांटने वाली लकीर को टर्मिनेटर कहते हैं टर्मिनेटर एक इमेजनरी लाइन होती है यह लाइन लगातार चलती रहती है स्पेस से ये लाइन कुछ ऐसी दिखती है पृथ्वी के रोटेशन के अनुसार लाइन भी घूमती रहती है