वैज्ञानिकों की टीम ने पृथ्वी की गहराई में दो पाताल लोक की खोज की है

चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंस ने इन पाताल लोक को लेकर रिपोर्ट छापी है

रिपोर्ट में पाताल लोक की गहराई और दूरी की जानकारी भी दी गई है

रिपोर्ट के मुताबिक, इन पाताल लोक का निर्माण 4.5 अरब साल पहले हुआ था

दावा है कि ये पाताल लोक धरती के नीचे 2900 किमी की गहराई में मौजूद हैं

जबकि, बंगाली रामायण में पाताल लोक की दूरी 1000 योजन बताई गई है

यह दूरी सुरंग के माध्यम से भारत व श्रीलंका की दूरी के बराबर है

हिन्दू धर्म में भी पाताल लोक की स्थिति पृथ्वी के नीचे बताई गई है

इस पाताल लोक में नाग, दैत्य, दानव और यक्ष रहते हैं

ऑस्ट्रेलिया की कूबर पेडी जगह को भी पाताल लोक के नाम से जाना जाता है