बाबर का असली नाम जहीरुद्दीन मोहम्मद था

उसका जन्म 14 फरवरी 1483 में फरगाना में हुआ था

यह तैमूर और चंगेज खान का वंशज था

1507 में इसने कंधार को जीत कर बादशाह की उपाधि धारण की

1519 से 1526 तक उसने भारत पर 5 बार हमला किया था

1526 में पानीपत का पहला युद्ध लड़ा गया

यह युद्ध बाबर और दिल्ली सल्तनत के आखिरी सुल्तान इब्राहिम लोदी के बीच लड़ा गया

पानीपत के प्रथम युद्ध में बाबर ने इब्राहिम लोदी को हरा दिया

इसके साथ ही उसने भारत में मुगल साम्राज्य की नींव रखी

पानीपत के प्रथम युद्ध में बाबर ने पहली बार तोपखाने का प्रयोग किया था