एडोल्फ हिटलर एक ऑस्ट्रियाई मूल का जर्मन राजनेता था

वो 1933 से 1945 तक जर्मनी पर तानाशाह के तौर पर शासन करता रहा

उसने 1 सितंबर 1939 को पोलैंड पर हमला करके दूसरे वर्ल्ड वॉर की शुरुआत की थी

हिटलर ने अपने जीवनकाल के दौरान 60 लाख यहूदियों को मौत के घाट उतार दिया

वो नाजी पार्टी के नेता के रूप में सत्ता में आया था

दुनिया में जब भी युद्ध की बात होती है तब हिटलर का जिक्र हो ही जाता है

इतिहासकारों के अनुसार 30 अप्रैल को कभी भी मित्र राष्ट्र की सेनाएं हिटलर तक पहुंच सकती थीं

हिटलर के बंकर में उसके कमरे के बाहर गोली चलने की आवाज आई

अंदर जाकर देखा तो पाया कि हिटलर के सिर में गोली लगी है

हिटलर ने अपनी प्रेमिका ईवा ब्रौन के साथ शादी के एक दिन बाद 30 अप्रैल को 50 फुट नीचे बंकर में सुसाइड कर लिया था