भारत की तरह ही भारत के नाम का इतिहास आकर्षक और जटिल है. प्राचीन समय में देश के जम्बूद्वीप, भारखंड, हिमवर्ष, अजनाभवर्ष, भारतवर्ष आर्यावर्त, हिंद जैसे कई नाम रहें. इनमें भारत, इंडिया और हिंदुस्तान नाम सबसे अधिक लोकप्रिय हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, आखिर भारत का नाम भारत कैसे पड़ा. माना जाता है कि भारत का नाम राजा दुष्यंत और शकुंतला के पुत्र ‘भरत’ के नाम पर पड़ा. भरत एक चक्रवर्ती सम्राट थे और इन्हीं के नाम पर भारतवर्ष नाम पड़ा. कहा जाता है कि भरत बचपन में शेर के मुंह में हाथ डालकर उसके दांत गिनते थे. इतिहासकारों और भाषाविदों का भी मानना है कि, भरत के नाम ही देश का नाम ‘भारत’ पड़ा.