भारत को हम भारत, इंडिया और हिंदुस्तान जैसे नामों से जानते हैं.

लेकिन प्राचीन समय में भारत को कई नामों से जाना जाता था.

भारत के कई नामों में जम्बूद्वीप भी एक है. लेकिन ये नाम कैसे पड़ा?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि, भारत का नाम जम्बूद्वीप कैसे पड़ा?

वेदों के अनुसार, धरती पर पहले सात द्वीप हुआ करते थे, जिसके मध्य में जम्बू था.

इसी द्वीप के नाम पर किसी काल में भारत का नाम जम्बूद्वीप हुआ करता था.

जम्बू का अर्थ जामुन फल से है, जिसे संस्कृत में जम्बू कहा जाता है. जिसे संस्कृत में जम्बू कहा जाता है.

जम्बू द्वीप का अर्थ है ‘जम्बू वृक्षों की भूमि’. यानी जहां जम्बू के वृक्ष पाए जाते हैं.

किसी काल में यहां जामुन वृक्ष की बहुतायत थी. इसलिए भारत को जम्बूद्वीप कहा गया.