भारत की आधिकारिक मुद्रा भारतीय रुपया है

भारतीय मुद्रा के लिए '₹' चिन्ह का यूज किया जाता है

इस चिन्ह के लिए सरकार ने एक खुली प्रतियोगिता रखी

जिसको लेकर देशभर से हजारों डिजाइन शामिल किए गए थे

2010 में ₹ को भारतीय मुद्रा का डिजाइन घोषित किया गया

इस प्रतियोगिता में छात्र उदय कुमार के चिन्ह को फाइनल किया गया था

उदय कुमार उस समय आईआईटी मुंबई से पोस्ट ग्रेजएट के छात्र थे

यह चिन्ह देवनागरी के व्यंजन 'र' और लैटिन के 'R' को मिलाकर बनाया गया है

छात्र को आरबीआई की ओर से 2.5 लाख का इनाम भी दिया गया था

साल 2011 इस नए चिन्ह वाले सिक्कों की शुरुआत की गई थी