क्या आप जानते हैं इजरायल देश कैसे बना? दरअसल यहूदी पैगंबर अब्राहम को मातते हैं अब्राहम के बेटे का नाम आईजैक था उनके एक पोते का नाम याकूब (जैकब) था याकूब का दूसरा नाम इजरायल था याकूब के 12 बेटे और एक बेटी थी इन 12 बेटों ने 12 यहूदी कबीले बनाएं याकूब ने इन यहूदियों को इकट्ठा कर इजरायल नाम का एक राज्य बनाया पहले यहूदी राज्य में साउल, इशबाल, डेविड और सोलोमन जैसे प्रसिद्ध राजा हुए 931 ईसा पूर्व मे सोलोमन के बाद इस राज्य का धीरे-धीरे पतन होने लगा