भारत सहित दुनियाभर में कबड्डी खेल काफी फेमस है

कबड्डी के इतिहास को वैदिक काल से जोड़ा जाता है

माना जाता है कि इस खेल का उद्भव भारत में हुआ है

हालांकि, ईरान कबड्डी को अपने देश से उद्भव मानता है

वर्तमान में इसे लोकप्रिय बनाने में तमिलनाडु और महाराष्ट्र का बहुत योगदान है

यहां कबड्डी बहुत लोकप्रिय खेल है

इसे दक्षिण भारत में चेडुगुडु के नाम से जानते हैं

1936 में बर्लिन ओलंपिक में एक खेल के तौर पर शामिल किया गया था

1950 में बनाए गए 'ऑल इंडिया कबड्डी फेडरेशन' कबड्डी को आगे बढ़ाया

पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल आदि देशों में कबड्डी बहुत लोकप्रिय है