महादेव का किरदार निभाने वाले मोहित रैना को कौन नहीं जानता मोहित रैना ने स्क्रीन पर महादेव सम्राट अशोक और भी कई तरह के किरदार निभाए हैं लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा महादेव के किरदार में घर-घर में पहचान मिली उन्होंने बताया कि कैसे वो अपनी महादेव वाली इमेज तोड़ने में कामयाब रहे मोहित रैना इन दिनों सिंपल की लव स्टोरी वाली फिल्म इश्क ए नादान' को लेकर चर्चा में हैं एक्टर ने महादेव के किरदार को पीछे छोड़ने जैसे विषयों पर दिल खोलकर बात की मोहित रैना ने कहा वो खूद को लकी मानते हैं कि जो फिल्ममेकर्स हैं उन्होंने मुझमें वो क्षमता देखी कि ये इंसान सिर्फ इसी किरदार में सीमित नहीं है ये कुछ और भी कर सकता है एक्टर ने कहा अब समय बहुत अलग हो चुका है आज की जनरेशन को सब कुछ पता है आज जनता इतनी स्मार्ट है कि एक कैरेक्टर और इंसान में अंतर कर सके मोहित ने कहा उनके लिए ये दो-तीन चीजें कारगर साबित हुईं