समय देखने के लिए हम अपनी कलाई में बंधी घड़ी देखते हैं इसके अलावा मोबाइल में भी समय देखते हैं हमारे सारे काम घड़ी में तय समय के हिसाब से होते हैं समय के अनुसार हम अपने काम को अलग-अलग तरह से बांटते हैं लेकिन घड़ी के आविष्कार से पहले समय का पता कैसे चलता था? क्या आपने कभी सोचा? पहले सूरज की रोशनी से लोग समय का अनुमान लगाते थे लेकिन समस्या तब होती थी जब आसमान में बादल छाए होते थे इसकी वजह से लोग कई बार समय का सही अनुमान नहीं लगा पाते थे बाद में समय की जानकारी के लिए जल घड़ी का उपयोग किया गया