भारत में सबसे पहली साबुन फैक्ट्री 1897 में लगी थी

इससे पहले भारतीय लोग ऑर्गेनिक चीजों से अपने कपड़े साफ करते थे

इसके लिए रीठा सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता था

राजाओं के महलों के बगीचों में रीठे के पेड़ लगे होते थे

इसके छिलकों से निकला झाग गंदे कपड़ों से मैल साफ कर देता है

आज भी कपड़ों को साफ करने के लिए रीठा का ही इस्तेमाल किया जाता है

इसे बाल धोने के लिए भी इस्तेमाल में लिया जाता है

उस दौर में रीठा सभी के पास नहीं होता था

इसलिए कुछ लोग कपड़ों
को गर्म पानी में डालकर धोते हैं


कई लोग कपड़ों को पत्थरों पर पीटकर साफ करते थे.