भारत में ट्रेन के चलने की शुरूआत साल 1853 में ही हो गई थी

लेकिन उस समय ट्रेन में टॉयलेट की सुविधा नहीं थी

बिना टॉयलेट के ट्रेन 56 साल तक चली है

भारतीय रेलवे में समय के साथ काफी बदलाव हुआ है

पहली बार ट्रेन में 1909 में टॉयलेट को बनाया गया था

इसके लिए अखिल चंद्र ने पत्र लिखा था

यह पत्र साहिबगंज रेल डिवीजन पश्चिम बंगाल को लिखा गया था

पत्र में इन्होंने अहमदाबाद स्टेशन का जिक्र किया था

जिसमें अपनी शौचलय से जुड़ी समस्या का वर्णन किया था

इसके बाद ट्रेन में शौचालय बनाने का काम शुरू हुआ