हम अपने कान से सुनते हैं

बाकी जानवर भी अपने कान से आसपास की आवाज को सुनते हैं

मगर एक जीव ऐसा है जो अपने पैरों से सुनता है

चींटियां अपने पैरों से सुनती हैं

दरअसल, चींटियों के कान नहीं होते

पैरों के नीचे सतह पर होने वाले कंपन से वो आसपास की हलचल के बारे में पता लगाती हैं

इनके घुटने और पैर में कुछ खास सेंसर लगे होते हैं

जिसकी मदद से वो गतिविधियों के बारे में फौरन पता लगा लेती हैं

चींटी एक अद्भुत जीव है

कहा जाता है कि चींटी पूरी जिंदगी नहीं सोती है