अपने ये जरूर सुना होगा कि गिरगिट रंग बदलता है

लेकिन मन में ये सवाल आया कि आखिर गिरगिट रंग कैसे बदलता है?

दरअसल, गिरगिट के रंग बदलने की क्षमता के पीछे वैज्ञानिक कारण है

इसकी त्वचा में खास तरह की क्रोमेटोफोर्स कोशिकाएं होती हैं

त्वचा में मौजूद पिगमेंट से ये अलग-अलग तरह के रंग बदलता है

गिरगिट के रंग बदलने के पीछे का मुख्य कारण खुद की सुरक्षा है

जब भी वह किसी तरह का खतरा महसूस करता है तो रंग बदल लेता है

मादा गिरगिट को आकर्षित करने के लिए भी नर गिरगिट रंग बदलते हैं

गिरगिट सिचुएशन के हिसाब से अपना रंग बदलता है

यही कारण है कि प्रकृति ने गिरगिट को रंग बदलने की अनोखी क्षमता दी है