किसी भी बीमारी के इलाज के लिए आज कई आधुनिक तकनीक उपलब्ध है लेकिन पुराने जमाने में ये तकनीक उपलब्ध नहीं थी तब डॉक्टर नहीं बल्कि वैद्य हुआ करते थे आखिर ये वैद्य बीमारियों का पता कैसे लगाते थे, आइए जानते हैं इसके बारे में वैद्य नाड़ी, आंख और जीभ देखकर बीमारी का पता लगाते थे खासतौर से नाड़ी परीक्षण काफी लोकप्रिय थी कहा जाता है कि इस तरीके से आज भी कई लोग मरीजों का इलाज करते हैं नाड़ी की तरह आंख और जीभ देख कर भी कई लोग बीमारी का पता लगा लेते थे ये वैद्य आपकी आंखों और जीभ का रंग देखकर बीमारी का पता लगा लेते थे ये तरीका उतना पुख्ता नहीं है जितना नाड़ी जांच के बारे में कहा जाता है.