मछलियों की आकृति नाव की तरह होती है

जो पानी में उनकी गति सुविधाजनक बनाती है

इसके लिए वह पानी को साइड में ढ़केलती हैं

वह पानी को पहले बाएं फिर दाएं धक्का देते हुए

अपनी लचीली पूंछ के सहारे आगे बढ़ती हैं

कुछ मछलियां अपने फिन्स के मदद से भी तैरती हैं

जिससे यह प्रतीत होता है कि मानों वह उड़ रही हैं

वहीं कुछ मछलियां असलियत में हवा में उड़ सकती हैं

वह पानी से बाहर लगभग एक मिनट तक रह सकती हैं

हवा की मदद से ये मछलियां 10-20 फीट ऊंचा उड़ सकती हैं.