यहूदी धर्म दुनिया के सबसे पुराने धर्मों में से एक है हालांकि इसके अनुयायियों की संख्या 2 करोड़ से कम है यहूदी एकेश्वरवाद में विश्वास करते हैं इनके प्रार्थना स्थल को सिनेगॉग कहा जाता है हिंदू धर्म की तरह ये मूर्ति पूजा नहीं करते हैं यहूदी यहोवा की प्रार्थना करते हैं बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक यहूदियों के लिए पूजा महत्वपूर्ण है यहूदी धर्म मानने वाले लोग सिर पर किप्पा टोपी पहनकर पूजा करते हैं आराधनालय में पूजा में दैनिक सेवाएं, मार्ग के अनुष्ठान और त्यौहार शामिल हैं घर पर पूजा में प्रार्थना, शबात भोजन और अध्ययन शामिल हैं