इजरायल और हमास के बीच भीषण युद्ध जारी है लोगों में इजरायल के बारे में जानने की दिलचस्पी बढ़ गई है इजरायल दुनिया का इकलौता यहूदी बहुल देश है आज जानते हैं कि यहूदी लोग अभिवादन कैसे करते हैं? भारत में अभिवादन के लिए नमस्ते बोलते हैं लेकिन यहूदी नमस्ते की जगह क्या बोलते हैं? सबसे आम यहूदी अभिवादन शालोम है इसका इस्तेमाल स्वागत या अलविदा कहने के लिए करते हैं इसके अलावा शालोम एलीचेम हिब्रू भाषा में एक अभिवादन है इसका शाब्दिक अर्थ है – आप पर शांति हो