हमारे लिए मुंह से बोलना काफी आम बात होती है

हम होठ, जीभ, तालु के तालमेल से बोल पाते हैं

तोता एक ऐसा पक्षी है जो इंसानों की तरह बोल सकता है

तोता बिना होठ के शब्‍दों को साफ कैसे बोल पाता है?

तोते के शरीर में एक वाई आकार की खोखली संरचना होती है

यह सांस की नली और फेफड़ों के बीच में होती है

इसे सिरिंक्‍स कहते हैं

सांस लेने के दौरान सिरिंक्‍स से होकर हवा गुजरती है

इस वजह से इसमें कंपन होता है और शोर पैदा होता है

इस शोर को तोता कंट्रोल करके बात को दोहराता है