दुनिया में पक्षु-पक्षियों की कई तरह की प्रजातियां हैं तोता एक ऐसा अनोखा पक्षी है जो इंसानों की आवाज निकाल सकता है आखिर तोता इंसानों से बात करता है या नकल करता है? प्लॉस वन जर्नल में छपे एक लेख में इसका जिक्र है इस शोध में तोते के दिमाग में सरंचनात्मक अंतर देखा गया तोते के दिमाग में एक बाहरी रिंग या शेल होती है यह वोकल लर्निंग में इसके लिए मददगार होती है तोतों की कुछ प्रजातियों में यह रिंग ज्यादा बड़ी होती है ऐसे तोते अच्छे से इंसान की आवाज की बारीकियों को समझ पाते हैं इस तरह से तोते इंसानों की नकल कर पाते हैं