16 संस्कारों में दाह संस्कार भी एक होता है हिंदू और सिख समुदाय के लोग शव को अग्नि में समर्पित कर देते हैं इस्लाम धर्म और ईसाई धर्म में शव को दफनाया जाता है पारसी समुदाय में न ही शव को जलाया जाता है और न ही दफनाया जाता है पारसी समुदाय अहुरमज्दा भगवान के प्रति विश्वास रखते हैं पारसियों के श्मशान या कब्रिस्तान को दखमा या टॉवर ऑफ साइलेंस कहा जाता है यह एक गोलाकार और खोखली आकृति की तरह होता है पारसी लोग मृतक के शव को इसी इमारत में रख देते हैं न ही वे शव को दफनाते हैं और ना ही जलाते हैं यहां शव को चील, गिद्ध, कौए और अन्य पक्षी आहार की तरह इसे खाते हैं