लैंडिंग के समय प्लेन की रफ्तार 250- 300 किमी/घंटा के आसपास होती है

ऐसे ब्रेक लगाने से इसके टायर में आग लग सकती है

तो फिर प्लेन को कैसे रोका जाता है?

प्लेन में एयर ब्रेक्स का इस्तेमाल किया जाता है

विंग्स और थ्रस्टर (इंजन) की मदद से प्लेन को रोका जाता है

इसके विंग में लगे फ्लैप्स और स्पॉयलर पूरे खोल दिए जाते हैं

ये हवा के रास्ते में अवरोध उत्पन्न करके स्पीड को कम कर देते हैं

साथ ही हवाई जहाज के इंजन को रिवर्स कर दिया जाता है

जिससे इंजन हवा को आगे फेंकने लगता है

इनकी मदद से प्लेन की रफ्तार कम हो जाती है