चूहों से अक्सर लोग परेशान रहते हैं

चूहों में अपनी प्रजाति के प्रति काफी उदारता होती है

इंसानों की ही तरह चूहे भी एक-दूसरे से मदद मांगते हैं

एक रिसर्च से सामने आया है कि चूहे एक-दूसरे की मदद करते हैं

चूहे अपनी गंध से दूसरे चूहों तक मदद का संकेत पहुंचाते हैं

बिहेवियर इकोलॉजिस्ट माइकल टेबोर्स्की ने इसकी जानकारी दी है

वो कई दशकों से जानवरों के व्यवहार पर रिसर्च कर रहे हैं

रिसर्च के मुताबिक, चूहे भूखे होने पर दूसरे चूहों से खाना मांग लेते हैं

इसके लिए वे अल्ट्रासॉनिक संकेत छोड़ते हैं

ये संकेत जितने अधिक होते हैं उतनी ज्यादा मदद की संभावना रहती है