गाजर का इस्तेमाल अक्सर सर्दियों में होता है

गाजर हमारे स्वस्थ के लिए बहुत अच्छा माना गया है

गाजर से घरों में आचार, हलवा, सलाद, कई सारी डिशेज में इस्तेमाल किया जाता है

कई लोग गाजर के इतने शौकीन होते है कि एक साथ काफी सारा गाजर खरीद लेते है

ऐसे में इन्हें लंबे समय तक स्टोर करने में समस्या आती है

जानते है गाजर को स्टोर करने के कुछ टिप्स

गाजर को आप स्टीम या पानी में बॉयल करके रखेगे तो यह लंबे समय तक यूज हो सकता हैं

गाजर को रेत में भी रख सकते है

गाजर पानी के कंटेनर में भी स्टोर कर सकते है

गाजर को आप एयरटाइट कंटेनर में रखकर फ्रिज के ठंडे हिस्से में रख सकते है