रेबीज एक ऐसी बीमारी है जो रेबीज नाम के विषाणु से फैलती है

यह विषाणु ज्यादातर कुत्तों की लार में पाया जाता है

अगर कोई रेबीज से इन्फेक्टेड जानवर इंसान को काट लेता है

तो यह विषाणु लार के जरिए इंसान के ब्लड में चला जाता है

जिससे इंसान को भी रेबीज की बीमारी हो जाती है

रेबीज की बीमारी होने पर मांसपेशियों में सनसनाहट शुरू हो जाती है

साथ में तेज दर्द, थकावट और लार या आंसू ज्यादा बनने लगते हैं

रेबीज का फिलहाल कोई इलाज नहीं है

रेबीज होने पर आप समय समय पर टीके लगवा सकते हैं

रेबीज इतना घातक होता है कि तुरंत इलाज न कराने पर ये इंसान की जान ले सकता है.