आपने एक्वेरियम में कई सुंदर मछलियां देखी होंगी

कभी सोचा है मछलियां हमेशा तैरती रहती हैं तो सोती कब हैं

क्या वो थकती नहीं हैं

मछलियों की पलकें भी नहीं होती हैं

मछलियों के आराम करने का तरीका काफी अलग होता है

ये दिन-रात में से कभी भी आराम कर लेती हैं

मछलियां पूरे दिन में कई- कई बार थोड़ी देर के लिए सो जाती हैं

लेकिन इस दौरान भी मछलियों का दिमाग एक्टिव रहता है

ये कभी भी गहरी नींद में नहीं सोती हैं

ये पानी के अंदर ही रुक कर सो जाती है जब वो कुछ देर तैरना बंद कर देती हैं.