बाजार में आपने कई वैरायटी के बल्ब देखें होंगे लेकिन क्या आपने कभी रोशनी देने के साथ-साथ उड़ने वाला बल्ब देखा है? इस बल्ब में न तो पंखे हैं और ना ही कोई मोटर है कुछ मिनट ही नहीं बल्कि यह सालों तक ऐसे उड़ सकता है इसे Levitating या Floating Bulb कहते हैं ऑन होने के बाद यह अपनी जगह पर ही फ्लोट करता रहता है इसके साथ एक मैग्नेटिक प्लेटफॉर्म भी होता है इस मैग्नेट और बिजली की मदद से बल्ब हवा में तैर पाता है बल्ब अपने मैग्नेटिक प्लेटफार्म से थोड़ा ऊपर उठकर जलता है यह बल्ब भारतीय बाजारों में भी उपलब्ध है