दुनिया के धर्मों की तरह यहूदी धर्म में भी शादी एक पवित्र बंधन है

यहूदियों में शादी को 'किड्डुशिन' कहते हैं

शादी से पहले यहूदियों में भी रिंग सेरेमनी होती है

यहूदियों में भी शादी इस्लाम धर्म की तरह एक कॉन्ट्रेक्ट मैरिज होती है

गवाहों की मौजूदगी में दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को चुनते हैं

दूसरे धर्मों की शादियों की तरह एक-दूसरे के साथ रहने का वादा करते हैं

यहूदियों में शादी से पहले मिलने की परंपरा को 'योम किप्पुर विद्दुई' कहते हैं

यहूदियों में शादी आमतौर पर रविवार के दिन होती है

दूल्हा-दुल्हन मिलकर 'चुप्पाह' बनाते हैं

दूल्हा-दुल्हन इस चुप्पाह के चारों ओर तीन या सात चक्कर लगाते हैं.