पेमेंट के लिए आपने भी QR कोड स्कैन किया होगा

क्या आपने कभी सोचा कि फोन के टेढ़ा मेढ़ा होने पर भी QR कोड स्कैन कैसे हो जाता है?

QR कोड का फुल फॉर्म Quick Response Code होता है

ये Machine Readable labels होते हैं जिसे कंप्यूटर आसानी से समझ सकता है

QR कोड का आविष्कार टोयोटा की एक कंपनी Denso Wave ने किया था

Masahiro Hara ने इसे कंपनी के विभिन्न पार्ट्स को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया था

लेकिन समय के साथ इसका इस्तेमाल काफी बढ़ गया

आगे चल कर इसका व्यवसायीकरण कर दिया गया

QR कोड को हम किसी भी दिशा से स्कैन कर सकते हैं

इसके तीन कोने में स्क्वायर होते हैं