क्या ट्रेन में ब्रेक भी आम गाड़ियों की तरह ही लगता है?

आइए आपको बताते हैं इसके पीछे की सारी सच्चाई

ट्रेन में आम कार की तरह ब्रेक नहीं लगते हैं

बल्कि ट्रेन के अंदर ब्रेकिंग सिस्टम बिल्कुल उल्टा होता है

ट्रेन के पहिये पर हर समय ब्रेक शू चिपके रहते हैं

ड्राइवर को जब भी रेल आगे बढ़ानी होती है तो

वह हवा के प्रेशर से इन ब्रेक शू को हटा देता है

इसके बाद ट्रेन चलती है

अगर फिर से ट्रेन रोकनी है तो हवा के प्रेशर को रिलीज कर दिया जाता है

इससे फिर से ब्रेक शू पहिये से चिपक जाते हैं और ट्रेन रुक जाती है.