भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज काफी ग्लैमरस हैं खूबसूरती के मामले में जया बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को भी पीछे छोड़ती हैं दिल्ली की रहने वाली जया एक कॉर्पोरट फर्म से जुड़ी हुई हैं साथ ही जया भारद्वाज ने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है इंस्टाग्राम पर जया ने खुद को डायनामिक इंटरप्रन्योर बताया है दीपक चाहर ने जया से पिछले साल जून में आगरा में शादी की थी इन दोनों की मुलाकात दीपक की बहन मालती ने कराई थी दीपक चाहर का परिवार आगरा में रहता है दोनों ने एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया था दीपक ने जया को यूएई में हुए आईपीएल 2021 के एक ग्रुप स्टेज में ही प्रपोज किया था