देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज बच्चा बच्चा जनता है



वह जहां भी जाते हैं अपनी एक अलग छाप छोड़ जाते हैं



हर कोई उनके राजनितिक सफर के बारे में जनता है लेकिन उनकी एजुकेशन के बारे में?



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितनी शिक्षा की है और कहा से की है चलिए जानते हैं -



मोदी ने अपनी उच्च माध्यमिक शिक्षा 1967 में वड़नगर में पूरी की



1978 में मोदी ने राजनीति विज्ञान में कला स्नातक की उपाधि प्राप्त की



साल 1983 में उन्होंने राजनीति विज्ञान में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री में प्राप्त की



आज पीएम मोदी पूरे देश को संभाल रहे हैं



मोदी का जन्म वडनगर में एक गुजराती परिवार में हुआ था



बचपन में उन्होंने चाय बेचने में अपने पिता की मदद की और खुद का चाय स्टॉल भी चलाया