बांग्लादेश में संसद की व्यवस्था है

इसे जातीय संसद यानी हाउस ऑफ द नेशन कहा जाता है

इस संसद में 350 सदस्य हैं

इनमें से 300 सदस्य वोटिंग के माध्यम से चुने जाते हैं

इसमे 50 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित वोट शेयर पर बांटी जाती है

यहां सरकार बनाने के लिए पार्टी को 151 सीटों पर जीत दर्ज करना जरूरी है

यहां भारत की तरह एक उम्मीदवार एक ही वोट डाल सकता है

प्रधानमंत्री के चयन के बाद वह बांग्ला या अंग्रेजी में शपथ लेता है

कई हिस्सों में ईवीएम के माध्यम से ही चयन किया जाता है

इस देश के संसदीय चुनाव हर पांच साल में होते है.