शेर को जंगल का राजा कहा जाता है

कहा जाता है कि दूसरे सभी जानवर शेर से डरते हैं

शेर की दहाड़ से जानवर तो क्या इंसान भी कांप जाता है

माना जाता है कि शेर की दहाड़ सुनकर गाय का दूध भी सूख जाता है

शेर की दहाड़ काफी खरनाक होती है

रिपोर्ट के मुताबिक, शेर की दहाड़ 8 किलोमीटर दूर से सुनाई दे जाती है

दक्षिण अफ्रीका और भारत के जंगलों में शेर पाये जाते हैं

भारत में गुजरात के गिर और काठियावाड़ के जंगलों में शेर रहते हैं

एक साल के शेर की दहाड़ को 8 किलोमीटर दूर से सुना जा सकता है

शेर की दहाड़ का मुकाबला और कोई जानवर नहीं कर सकता है.