पृथ्वी से कितनी दूर है मंगल ग्रह?



नासा के अनुसार, मंगल पर पहुंचने के लिए 9 महीने का समय लगता है



मंगल एक लाल ग्रह है, जिसके दो चंद्रमा के नाम फोबोस और डेमोस हैं



मंगल सूरज की परिक्रमा पृथ्वी के 687 दिन में करता है



मंगल का एक साल धरती के 23 महीने के बराबर होता है



मंगल और पृथ्वी दो साल में एक दूसरे के सबसे करीब होते हैं



इस वक्त दोनों ग्रहों के बीच की दूरी 5 करोड़ 60 लाख किमी होती है



पृथ्वी से मंगल की औसत दूरी तकरीबन 225 मिलियन किमी है



मंगल पर ग्रेविटी धरती की तुलना में एक तिहाई है यानी यहां किसी चीज के गिरने की रफ्तार धीमी होगी



यहां गुरुत्वाकर्षण कम होने के चलते किसी शख्स का वजन भी कम हो जाएगा