सर्दियों में नदिय और झील का पानी जम जाता है तब यह सिर्फ सतह पर जमता है अंदर का पानी नहीं जमता है अंदर का पानी जम जाने के कारण उसमें रहने वाले जीव मर जाते बाहर यानी सतह पर बर्फ जमने के बाद भी मछलियां और दूसरे जीव आराम से नीचे रहते हैं ये जीव पानी के अंदर एक जगह से दूसरी जगह भी जाते हैं नदी और झील के अंदर का तापमान चार डिग्री सेंटीग्रेड होता है इसी वजह से अंदर का पानी नहीं जमता है क्योंकि 4 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान पर पानी का फैलाव सबसे कम होता है इस समय पानी का घनत्व सबसे ज्यादा होता है नदी और झील की ऊपरी सतह पर बर्फ जमने का कारण पानी का अनियमित फैलाव होता है