हेल्दी बालों के लिए उनकी देखभाल बहुत जरूरी है ये सवाल हर लड़की के मन में आता है कि बालों को कितनी बार धोना सही है घुंघराले बाल हैं तो कम शैंपू करें तो भी चल जाएगा उनके बाल बेजान नहीं लगते हलके और पतले बाल हैं तो आपको बार-बार बल धोने की ज़रूरत है बिना धोए कुछ दिनों में ही आपके बाल कमजोर नजर आते हैं घुंघराले बाल हैं तो हफ्ते में एक बार ही शैंपू करें ऑयली बाल हैं तो कम से कम दो बार जरूर धोएं इसके लिए आप ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करें इससे बालों का एक्स्ट्रा आयल निकलेगा और बाल शाइनी बनेंगे.