खेती में बांस का सबसे ज्यादा अहम रोल है गांव में बांस के अलग-अलग यूज होते हैं यहां तक कि मृतक की काठीं बनाने में बांस लगता है बांस 30 फीट से ज्यादा ऊंचा हो सकता है गुच्छेदार बांस 12-15 फीट तक के भी होते हैं 3-4 साल में बांस कटाई लायक हो जाता है बांस की खेती के लिए सरकार सहायता करती है राष्ट्रीय बांस मिशन के तहत खेती में सहायता मिलती है शास्त्रों को बांस की लकड़ी का जाना मना है हवन व पूजा में भी बांस नहीं जलाया जाता है