पहाड़ों को ठंडी जगह माना जाता है

मगर यहां कुछ झरने या नदी में काफी गर्म पानी बहता है

ये गर्म पानी कहां से आता है?

गर्म पानी की मूल वजह भौगोलिक गतिविधियां होती हैं

पृथ्वी के अंदर का तापमान कई लाख डिग्री सेल्सियस गर्म होता है

पृथ्वी के सतह के नीचे मैग्मा यानी एक खास तरह की पिघली हुई चट्टान मिलती है

जब यह चट्टानें भूजल के संपर्क में आती है तो पानी भी गर्म हो जाता है

पानी गर्म होने के बाद ऊपर उठने लगता है

इस वजह से कुछ जगह गर्म पानी के कुंड, झरने और नदियां बन जाती हैं

इन्हें हॉट स्प्रिंग (Hot Spring) कहा जाता है