प्राचीन काल से हमारे देश को अलग-अलग नाम से जाना जाता है

कहा जाता है कि हिंदुस्तान का नाम पहले भारतवंश था

जिसे अब भारत, इंडिया और हिंदुस्तान के नाम से जाना जाता है

रिपोर्ट के मुताबिक भारत का नाम भारत राजवंश के नाम पर पड़ा था

राजा भरत को भारत का पहला राजा माना जाता था

ये महाराजा दुष्यंत और रानी शकुंतला के बेटे थे

बाद में भारत देश का नाम हिंदुस्तान पड़ा

कहा जाता है कि तुर्की और ईरान के लोग भारत में सिंधु घाटी से प्रवेश किए थे

वे लोग स का उच्चारण ह करते थे ऐसे में  वे लोग सिंधु को हिंदू कहते थे

टर्किश और ईरानी लोग यहां के निवासियों को हिंदू कहते थे

इस तरह हिंदुओं के देश को हिंदुस्तान नाम पड़ा

हालांकि इस तरह की बातों में कितनी सच्चाई है ये कहना मुश्किल है