बारिश में अक्सर गड़गड़ाहट के साथ बिजली चमकती है और जमीन पर गिर कर ये जानलेवा हो जाती है वज्ञानिकों ने बताया, पॉजिटिव और निगेटिव चार्ज वाले बादल के मिलने से बिजली बनती है बिजली पैदा होने के बाद बादलों के बीच करंट बहने से चमक पैदा होने लगती है और जब करोड़ों बादल टकराते हैं तो बिजली कड़कती है बिजली पहले चमकती है और बाद में गरजती है क्योंकि बिजली 3 लाख किमी प्रति सेकेंड होती है और बिजली की आवाज 332 मीटर प्रति सेकेंड होती है कभी-कभी बिजली ऊंचे पेड़ या बिल्डिंग पर भी गिर जाती है इस बिजली के गिरने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है.