शराब के कई प्रकार होते है जिसमें रम,व्हिस्की,वाइन, वोदका फेमस है

वहीं एक वाइन ऐसी भी है, जो सांप से बनाई जाती है

ये स्नेक वाइन है जिसे चीन में तैयार किया जाता है

इसमे एक जिंदा या मरे सांप को बोतल में रखा जाता है

फिर उसमें चावल, गेहूं या अन्य अनाज को डाला जाता है

इसके बाद इसे किण्वन के लिए महीनों तक छोड़ दिया जाता है

साथ ही इसमें फॉर्मलडिहाइड भी मिलाया जाता है

चीनी भाषा में इसे पिनयिन और वियतनामी में खमेर कहा जाता है

वियतनामी में सांप को गर्मी और मर्दानगी का प्रतीक माना जाता है

इस शराब का इस्तेमाल चिकित्सा में भी किया जाता है.